
(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र। एक शादीशुदा व्यक्ति ने एक युवती से प्रेम जाल में फंसा ने को लेकर कोर्ट परिसर में दोपहर में हंगामा खड़ा कर दिया। सूत्रों की माने तो शादीशुदा युवक द्वारा प्रेम जाल में फांसकर शोषण को लेकर युवती अपने मां बाप के साथ कोर्ट परिसर में पहुंची और प्रेमी की कलाई मजबूती से पकड़ कर हंगामा करने लगी l सूत्रों की माने तो युवक पूर्व से शादीशुदा है और प्रेमीका के उम्र की उसकी लड़की बताई जा रही है l कोर्ट में हंगामा देख अधिवक्ताओं ने बीच-बचाव किया l आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में मानसिक, शारीरिक शोषण युवतियों का किया जाना जैसे आम बात हो गई है l दोनों हिंदू जाति के बताए जा रहे हैं l