
अनपरा : ऊर्जांचल की वादियों में स्थित डी ०ए ०वी ०स्कूल, अनपरा में आज ई ०ई डी ०पी ०विभाग के बच्चों के लिए वन महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर को सभी विद्यार्थियों ने वन संरक्षण से संबंधित विभिन्न प्रकार के स्लोगन प्रस्तुत किया। प्री नर्सरी के शिशुओं ने वृक्षारोपण को प्रेरित करने वाले स्लोगन प्रस्तुत किया वहीं एल ०के ०जी ० एवं यू ०के ०जी० के छात्र/छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के पौधे बनाकर उनमें रंग भरे। कुछ नौनिहाल अपने घरों से अलग- अलग प्रजाति के पौधे ले आए थे। उन्होंने उन पौधों को सामने रखकर प्रण लिया कि वे अपने घर पर एक -एक पौधे अवश्य लगाएंगे। इस पावन अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ०आशुतोष मिश्रा एवं शिक्षा सलाहकार श्री राजेंद्र कुमार मिश्रा ने वृक्षारोपण किया। प्रधानाचार्य ने छात्र/छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वृक्ष के बिना इस पृथ्वी पर जीवन असंभव है। अतः हमारा यह कर्तव्य है कि हम अधिक से अधिक तरूरक्षण का प्रयास करें एवं पेड़ लगाते रहें। उन्होंने अभिभावकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि बिना अभिभावकों के सहयोग के विद्यालय अपने उद्देश्य में सफल नहीं हो सकता। उन्होंने अभिभावकों से अपेक्षा की कि वे आज के दिन अपने पाल्यों से अपने आंगन में एक एक पौधा लगवाने का संकल्प लेंगे।उन्होंने ई ०ई ०डी ०पी ०विभाग की शिक्षिकाओं श्रीमती तहसीन सुल्तान, पूजा शर्मा, रचना सिंह, आराधना सिंह, और कीर्ति सिंह के सफल योगदान की सराहना की।