अनपरा पुलिस के हत्थे चढ़ा रंगदारी वसूलने वाला शातिर अपराधी

सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत व अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) व क्षेत्राधिकारी पिपरी के कुशल निर्देशन में लगातार अवाछंनीय असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में दो जुलाई को वादी अजय चौरसिया पुत्र मंगला प्रसाद चौरसिया निवासी वार्ड नं० 16 अलीनगर चन्दौली उ0प्र0 की तहरीरी सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 140/2023 धारा 386 भादवि बनाम दीपक पण्डा व (02 साथी नाम पता अज्ञात के विरूद्ध रंगदारी माँगने का मुकदमा पंजीकृत कर त्वरित कार्यवाही करते हुए तीन जुलाई को थानाध्यक्ष अनपरा के नेतृत्व में हिस्ट्रीशीटर दीपक पण्डा पुत्र रामआसरे उम्र 31 वर्ष वर्तमान पता संतलाल यादव का मकान रेनूसागर कोलगेट थाना अनपरा जनपद सोनभद्र स्थायी पता ग्राम करसड़ा थाना कछवां जनपद मिर्जापुर को उसकी स्कार्पियो गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया गया।इस दौरान इसके दो साथी भागने में सफल रहे। गाड़ी को कागजात के अभाव में सीज कर दो अन्य साथियों के नाम पता के बारे में पुलिस पुछताछ कर रही है। अभियुक्त दीपक पण्डा उपरोक्त का चालान कर मा० न्यायालय रवाना किया गया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नागेश कुमार सिंह थाना अनपरा,उ०नि० विनोद कुमार यादव थाना अनपरा, का० मनीष कुमार भारती,का० निर्भय सिंह आदि शामिल रहे।

ये भी पढ़िए