सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जनहित में उपस्थित प्रभारी अधिकारी को सौपा ज्ञापन- विजय शंकर यादव

(रँगेश सिंह)सोनभद्र : यूपी ओबरा पीसीएल आवास बना रहे आम जनो को दो तरह के विद्युत कनेक्शन देता है। आवास बनाते समय मंहगे दर का कनेक्शन आवास बनने के बाद आवासीय कनेक्शन वो भी सस्ता नही है। आम जन आवासीय विद्युत कनेक्शन लेकर अपना घर भी नही बना सकता। जबकी जो भी बिजली खर्च होगी मीटर अनुसार भुगतान उपभोक्ता करेगा।
दोहरे कनेक्शन से आम जनो को काफी भुगतान से गुजरना पड़ता है।
जब मकान बन कर तैयार हो जाता है तो उसे आवासीय कनेक्शन में तब्दील करने को लेकर ऑफिसों के चक्कर से आम जन को गुजरना पड़ता है।
यूपी पीसीएल की अनियमितता ये है कि बॉस के बल्ली पर अनगिनत कनेक्शन होने से बरसात में खतरा भी बना रहता है।बॉस बल्ली की जगह पोल पर कनेक्शन दिया जाये।
आम जनो की सुविधा व मंहगाई को देखते हुए संगठन जिलाधिकारी सोनभद्र महोदय से मांग करता है कि घर बना रहे आम जनो को आवासीय बिजली दी जाय। जिससे घर बनाने व घर बनने के बाद मिलने वाले दोहरे कनेक्शन से आम नागरिक बच सके।
ओबरा में पावर प्लांट होते हुए भी आम जनो को बेहतर विजली सुबिधा नही मिलती।आवासीय कनेक्शन में मीटर लगा होता है जितनी विजली खर्च होगी उतना भुगतान आम जनता करती है तो फिर दोहरा मंहगे दर का कनेक्शन जनहित में उचित नही है। मौके पर संगठन के आनंद तिवारी  वीरेंद्र शर्मा छोटू चौधरी  अनन्त कुमार राजेन्द्र भारती इत्यादि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़िए