
(नसीम सिद्दीकी)कोन/सोनभद्र। मंगलवार को अंधाधुन बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों ने सलैयाडीह मेन मार्केट में बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। डेढ़ लाख आबादी वाले कोन क्षेत्र की बिजली व्यवस्था पिछले एक महीने से पूरी तरह से चरमरा गई है। कोन व कचनरवा बिजली सब स्टेशन से जुड़े लगभग डेढ़ लाख बिजली उपभोक्ताओं को दिन और रात मिलाकर पांच घंटे भी बिजली नहीं मिल पा रही है। जिसके वजह से क्षेत्र में हाहाकार मचा हुआ है। जिसका मुख्य कारण जर्जर तार व ओवरलोडिंग है। जिसकी वजह से प्रीतिदिन फाल्ट हो जा रहा है। सुभासपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार जायसवाल समेत दर्जनों लोगो ने सलैयाडीह मेन मार्केट में अन्धाधुन बिजली कटौती को लेकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की, सुरेन्द्र जायसवाल का कहना है कि बिजली विभाग के लोग मौन है। जिसका खामियाजा आम जनता भुगत रही है। कुछ घंटे बिजली मिल भी रही है तो रोस्टिंग के नाम पर कटौती हो जाती है। आये दिन 33000 फाल्ट हो जा रहा है । जिसका मुख्य कारण जर्जर तार व ओवरलोडिंग है।कोन क्षेत्र में 36 घण्टे से बिजली नही आयी है और बिजली विभाग के कर्मचारी मौन है। सुरेन्द्र जायसवाल ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट करते हुए जल्द ही बिजली व्यवष्ठा में सुधार की मांग की है। तथा कहा है कि अगर तीन दिन के अंदर बिजली व्यवष्ठा को लेकर सही निर्णय नही लिया गया तो सभी ग्रामीण कोन ब्लॉक घेरेंगे । इस प्रदर्शन कार्यक्रम में मुख्य रूप से उमेश जायसवाल (मंडल संयोजक कोन भाजपा), दिलीप श्रीवास्तव, केवल जायसवाल, अशर्फी लाल यादव, अवधेश राय, शीतल प्रसाद जायसवाल, निर्भय जायसवाल (राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ महाकाल सेवा), डॉ0 राजपति प्रजापति, राजमणि जायसवाल, सोबरन चौबन्सी, दीना साव, ज्ञानदास, संदीप जायसवाल (जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ महाकाल सेवा), सिकेंद्र पासवान, हिमांशु कनौजिया, सनेश पासवान , संतोष पासवान उपस्थित रहे।