धनौरा गांव में टेंट व्यवसायी के घर में लाखों की चोरी, चोरी के आतंक से सहमे ग्रामीण

(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र। कोतवाली क्षेत्र के धनौरा गांव में बृहस्पतिवार की बीती रात्रि टेंट व्यवसाई अनुज कुमार गुप्ता पुत्र नारद गुप्ता के घर पर चोरों ने लाखों की चोरी के घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने कई लाख रुपए के आभूषण एवं हजारों रुपए नगदी पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। पीड़ित व्यक्ति जब करीब 3 बजे भोर में उठा तो देखा कि दरवाजे की कुंडी को ड्रिल कर करके खोला गया व घर के कमरें में घुसकर अलमारी में रखे आभूषण जिसमें सोने का हार लगभग 20 ग्राम , सोने का चेन दो पीस लगभग 10 – 10 ग्राम, सोने का कान का झुमका 5 सेट लगभग 30 ग्राम ,मंगलसूत्र सोने का लगभग 5 ग्राम, सोने का नथिया दो पीस 6 ग्राम, सोने का मांग टीका लगभग 5 ग्राम, सोने की अंगूठी लगभग 5 ग्राम, चांदी का पायल दो पीस, 25 हजार नगद सहित अन्य सामान चोरी कर चोर सामान उड़ा ले गये |पीड़ित ने दुद्धी कोतवाली को लिखित तहरीर देकर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग कर आवश्यक कार्रवाई की मांग किया है| वहीं सूचना पर पीड़ित के घर पहुँचे प्रभारी कोतवाल नागेश कुमार रघुवंशी ने घटनास्थल पहुंचकर मुआयना किया |वहीं गांव में चोरी की लगातार घटना को लेकर आमजन में डर और ख़ौफ़ का माहौल बना हुआ है। गांव से लेकर नगर तक चोरों ने अब तक कई स्थानों पर चोरी का अंजाम दिया है लेकिन चोरों का आज तक अता-पता नहीं चल सका। लोगों ने पुलिस अधीक्षक से चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने की मांग किया है ताकि लोगों के एक-एक करके जुटाए गए धनराशि सुरक्षित हो सके।

ये भी पढ़िए