पेयजल संकट से जूझ रहे ग्रामवासियों ने ब्लॉक मुख्यालय पर किया प्रदर्शन,सौंपा ज्ञापन

(प्रमोद कुमार)दुद्धी : विकास खण्ड दुद्धी के बीडर गांव के वार्ड नं 14 में पेयजल संकट से जूझ रहे वार्डवासियों ने बुधवार की दोपहर ब्लॉक मुख्यालय पहुँचकर पानी का डब्बा लेकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी भी किया |इसके बाद सभी ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से खण्ड विकास अधिकारी नीरज तिवारी को ज्ञापन सौंपा ,जिस पर बीडीओ ने समस्या के निदान का भरोसा दिया|
प्रदर्शनकारियों में बीडर गांव के वार्ड 14 के रहवासी ने बताया कि सुनील कुमार ,वार्ड सदस्य , राजकुमार ,उपेन्द्र कुमार , चंद्रिका ,अमरेश , रामरतन ,विनय कुमार ,अरुण , राकेश कुमार ,मंदोदरी , हिरमनिया देवी ,सुरबसिया , उर्मिला ,सुशीला ,चन्द्रवती, अनिता, आशा आदि ने बताया कि प्रधान द्वारा जुलाई माह में टैंकर से जलापूर्ति बन्द कर दिया गया है जिससे हमारे टोले में पेयजल संकट उत्पन्न हो गयी है | बस्ती में 4 हैंडपम्प है जो पानी उगलना छोड़ दिया है |हम सभी लगभग 100 परिवारों को 1किमी दूर से मंदिर के पास स्थित प्राइमरी स्कूल के पास से पानी लाना पड़ रहा है | ग्रामीणों ने तत्काल पेयजल आपूर्ति किये जाने की मांग किया है|इसके बाद उन्होंने संयुक्त रूप से बीडीओ को ज्ञापन सौंपा|

ये भी पढ़िए