गणित प्रदर्शन में विवेक कक्षा सप्तम को प्रथम, विज्ञान प्रदर्शन में कक्षा अष्टम के शालिनी यादव को तृतीय तथा पत्र वाचन में कक्षा अष्टम के आलोक यादव को तृतीय स्थान मिला

(प्रमोद कुमार)दुद्धी, सोनभद्र। महावीर सरस्वती शिशु /विद्या मंदिर दुद्धी सोनभद्र के 3 छात्रों ने प्रांतीय ज्ञान विज्ञान प्रतियोगिता में स्थान हासिल कर अपने विद्यालय सहित क्षेत्र का नाम रौशन किया हैं।
प्रधानाचार्य अनिल कुमार तिवारी ने बताया कि
जन शिक्षा समिति काशी प्रदेश के तत्वाधान में आयोजित प्रतियोगिता में दुद्धी से 14 भैया/बहन प्रांतीय ज्ञान विज्ञान प्रतियोगिता समारोह में 9,10 ,11 अक्टूबर को ग्राम भारती धम्मौर अमेठी में भाग लिए थे।

इस प्रतियोगिता में 12 जनपद के छात्र-छात्रा सम्मिलित हुए थे। इस प्रतियोगिता में गणित प्रदर्श में विवेक कुमार कक्षा सप्तम प्रथम स्थान प्राप्त करके सोनभद्र का नाम रोशन किया हैं तथा गणित पत्र वाचन में भैया आलोक कुमार कक्षा अष्टम तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं विज्ञान में कचरा प्रबंधन पर आधारित प्रदर्श में बहन शालिनी यादव तृतीय स्थान प्राप्त करके सोनभद्र सरस्वती शिशु मंदिर और दुद्धी क्षेत्र का नाम रोशन कर अपने महावीर सरस्वती शिशु / विद्या मंदिर दुद्धी की गरिमा को बढ़ाया है। उन्होंने बताया कि सरस्वती शिशु मंदिर दुद्धी और विंढमगंज से 22 भैया /बहन सोनभद्र की टीम को लेकर राजू कुमार आचार्य, मनोज पांडे आचार्य एवं मानमती देवी आचार्या बहन प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए थे।

ये भी पढ़िए