मानसिक मंदिता तथा मानसिक रूप से रूग्ण निरा़िश्रत दिव्यांगजन  हेतु आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केन्द्रों के संचालन हेतु स्वैच्छिक संस्थाओं को सहायता योजनान्तर्गत आवेदन पत्रों का आमंत्रण

सोनभद्र : जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी विद्या देवी ने अवगत कराया है कि मानसिक मंदिता तथा मानसिक रूप से रूग्ण निरा़िश्रत दिव्यांगजन  हेतु आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केन्द्रों के संचालन हेतु सहायता योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए अनुदान मांग प्रस्ताप जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी सोनभद्र के कार्यालय में जमा किया जाना है स्वैच्छिक संस्थाये विभागीय वेबसाइट http://hwd.up.gov.in  से प्रश्नगत योजना से सम्बन्धित दिशा निर्देश प्राप्त कर सकते है और आवेदन पत्र का प्रारूप डाउनलोड करके सम्बन्धित जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी के कार्यालय मंे जमा कर दे जिससे ससमय आवश्यक कार्यवाही कराकर जिलाधिकारी महोदय की संस्तुती से आवेदन पत्र निदेशालय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग लखनऊ को भेजा जा सकें।

ये भी पढ़िए