वोटर चेतना महाअभियान ” की कार्यशाला शुभारंभ

(रँगेश सिंह)सोनभद्र : भारतीय जनता पार्टी ओबरा मण्डल अध्यक्ष सतीश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में ” वोटर चेतना महाअभियान ” की कार्यशाला आयोजित की गई । इस कार्यशाला के शुभारंभ में मुख्य अतिथि राम सुन्दर निषाद द्वारा पं० दीन दयाल उपाध्याय व डा० श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्जवलित किया गया।तत्पश्चात मुख्य अतिथि जी ने 28 अगस्त से 10 अक्टूबर तक भाजपा द्वारा चलाए जाने वाले ” वोटर चेतना महा अभियान ” कार्यक्रम के बारे में

कार्यकर्ताओं को जानकारी दी। उन्होंने बताया प्रारूप संख्या 6 फॉर्म भरकर 01 जनवरी 2024 तक 18 वर्ष की आयु होने वाले सभी व्यक्तियों को मतदाता सूची में जोड़ें और प्रारूप संख्या 8 द्वारा मतदाता सूची में सुधार किया जा सकता है । उन्होंने मतदाता सूची में अधिक से अधिक संख्या में मतदाताओं को जोड़ने के प्रति कार्यकर्ताओं को जागरुक किया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने अपना बहुमूल्य समय देकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सराहनीय योगदान दिया। कार्यक्रम का संचालन मण्डल महामंत्री पवन कुमार मिश्रा ने किया।

ये भी पढ़िए