
19 जुलाई से घर घर मतदाता पुनरीक्षण का कार्य होगा शुरू
(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज सोमवार को दोपहर में तहसील सभागार में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के लिए बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया। तहसीलदार बृजेश कुमार वर्मा खंड विकास अधिकारी नीरज कुमार तिवारी ने तहसील सभागार में बीएलओ को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 2024 में लोकसभा चुनाव धीरे-धीरे करीब आ रहा है इसके मद्देनजर चुनाव आयोग ने मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य चरणबद्ध तरीके से कराए जाने का निर्देश जारी किया है। अधिकारियों ने बताया कि घर घर जाकर मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य करेंगे। 18 वर्ष पूरा कर चुके युवाओं को मतदाता सूची में नाम शामिल किए जाने के लिए निर्देश दिए गए हैं तथा जो लोग मर चुके हैं उनका नाम मतदाता सूची से भी नाम काटने जाने का कार्य किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों ने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य 19 जुलाई से घर-घर जाकर बीएलओ करेंगे इसमें किसी प्रकार की लापरवाही जनों के द्वारा नहीं किया जाएगा। अधिकारियों ने बीएलओ को चेतावनी देते हुए कहां है कि मतदाता सूची में कार्य में कहीं भी लापरवाही किए गए तो संबंधित बीएलओ के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित कर दी जाएगी।
।