
विभिन्न पात्रों का मंच पर किया अभिनय
(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र । रामलीला नाट्य मंडली के सबसे पुराने बयोवृद्ध व्यास प्रेमचंद मिश्रा जी का मंगलवार की रात्रि करीब 9:30 बजे निधन हो गया। वे 85 वर्ष के थे। उनके निधन से नगर के लोग शोक में डूब गए। व्यास प्रेमचंद मिश्रा जी नें दुद्धी रामलीला मंडली में लगभग 7 दशकों तक से जुड़कर विभिन्न पात्र के रूप में भी कार्य किया।राम का अभिनय, राजा हरिश्चंद्र, हास्य कलाकार,फाग गीत हारमोनियम,तबला आदि संगीत प्रस्तुति विभिन्न रूपों में करते चले आ रहे थे। रामायण का चरित्र चित्रण आदि द्वारा अभिनय को जीवंत रखा। दुद्धी मैं बिना उनके मानो रामलीला का पाठ हीं असंभव होता था,अब वह मधुर संगीत व्यास कीआवाज हम लोगों के बीच से हमेशा हमेशा के लिए काफी दूर हो गया जो कभी लौटकर नहीं आ सकता। प्रेमचंद व्यास जी का कमी हमेशा लोगों को याद दिलाता रहेगा। अब नगर एवं क्षेत्र वासियों को उनकी सुरीली आवाज नहीं सुनाई देगा l श्री संकट मोचन मन्दिर दुद्धी प्रथम तल मर्यादा पुरुषोत्तम राम भगवान शंकर आदि की नित्य बतौर पुजारी आराधना पूजा किया करतें थे l गत माह पूर्व पोस्टेड का ऑपरेशन जिला मुख्यालय रावर्ट्सगंज पर स्थित निजी अस्पताल में हुआ था l तभी से वे बीमार चल रहें थे l जैसे ही नगर में उनके निधन की खबर फैलीं लोग लोग मर्माहत हो गए। स्थानीय रामलीला नाट्य मंडली के मैनेजर कमलेश सिंह कमल, पवन सिंह नित्यानंद मिश्रा,अजय गुप्ता रामलीला कमेटी के कोषाध्यक्ष संदीप कुमार गुप्ता मौके पर पहुंचे साथ ही भाजपा जिला अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता,क्षेत्रीय विधायक विधानसभा क्षेत्र दुद्धी रामदुलार सिंह गौंड, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव,पूर्व विधायक हरिराम चेरो,नगर पंचायत दुद्धी अध्यक्ष कमलेश मोहन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय विचार मंच के अध्यक्ष डॉ लवकुश प्रजापति, सिविल बार संघ के अध्यक्ष रामलोचन तिवारी ,महामंत्री जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी, श्री रामलीला कमेटी संरक्षक, श्री देव नारायण जायसवाल,श्री श्याम नारायण आढती, भोला नाथ,प्रेमचन्द गुप्ता शंभू आढ़ती, महामंत्री कमल कुमार कानू,दुद्धी बार एसोसिएशन अध्यक्ष रामपाल जौहरी एडवोकेट, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिलाकार्यवाह रविंद्र जायसवाल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक योगेश जी,जय बजरंग अखाड़ा समिति अध्यक्ष कन्हैयालाल अग्रहरी, महामंत्री सुरेंद्र कुमार गुप्ता,उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष अमर नाथ महामंत्री जसवंत मौर्या, डॉ संजय गुप्ता, डॉ कृष्ण कुमार चौरसिया,डॉ राज बहादुर, भाजपा पूर्व जिला महामंत्री सुरेंद्र कुमार अग्रहरी,भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष सुमित सोनी, महामंत्री प्रेम नारायण सिंह, मनीष जायसवाल, डी सी एफ डायरेक्टर संजीव कुमार तिवारी, धनंजय कुमार रावत, गोरखनाथ अग्रहरी,व्योवृद्ध भाजपा नेता नान्हू राम अग्रहरी,श्री बचाऊ चौरसिया, आनंद चौरसिया आदि गणमान्य प्रबुद्ध जनों ने व्यास पीठ के महंत प्रेमचंद मिश्रा जी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर ईश्वर से श्री चरणों में स्थान देने के लिए प्रार्थना किया हैं l