
दुद्धी सोनभद्र । स्थानीय सीएचसी में लगा हुआ सोलर बैटरी के फट जाने से स्वास्थ्यकर्मी वार्ड बॉय चोटिल हो गए है। जानकारी के अनुसार रामेश्वर प्रसाद जो कि दुद्धी सीएचसी में वार्ड बॉय के पद पर कार्यरत है। गुरुवार की दोपहर तकरीबन 1 बजे उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वे सोलर कनेक्शन को देखने गए हुए थे और एक कनेक्शन छुटा देख डंडे की सहयता से वे दुरुस्त करने का प्रयास कर ही रहे थे कि इसी दरमियान धमाके की आवाज के साथ सोलर बैटरी फट गई|राहत की बात यह रही कि वहाँ मौजूद वार्ड बॉय को हल्की फुल्की चोट आई ,नही तो बड़ी दुर्घटना से इनकार नही किया जा सकता था।बहरहाल बड़ा हादसा होते होते टल गया।