सामाजिक कार्य मे रूची लेने वाले सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य लालजी देव पाण्डेय के निधन से शोक की लहर

गुरमा, सोनभद्र।राजकीय इंटर कॉलेज देहरादून से बर्ष 2019 मे सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य लालजी देव पाण्डेय का मंगलवार के दिन निधन हो जाने से क्षेत्र मे शोक की लहर दौड़ पड़ी है।स्व: लालजी देव पाण्डेय सेवानिवृत्त के बाद अपने गृह गांव ग्राम चिरहुली मे निवास कर अनेक समाजिक कार्य के लिए विख्यात।स्व: पाण्डेय अत्यंत खुशमिजाज एव परोपकारी व्यक्तित्व के साथ एक कुशल वक्ता थे।वह जरूरत मंदो की सेवा एव सामाजिक कार्य मे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे तथा शिक्षा के लोगो को जागरूक एव मार्ग दर्शन करते थे चिरहुली रामलीला मे उनका मुख्य योगदान रहता था। उनके निधन से आस-पास ग्रामीण शोकाकुल है।

ये भी पढ़िए