
(तौसीफ अहमद)मीरजापुर : में जहां एक तरफ जनपद के सभी पुलिस के अधिकारीगण व पुलिस कर्मि कैश वैन लूट कांड में दिन रात लगे हुए हैं तो वहीं आज सुबह लगभग 09 बजे के करीब थाना कोतवाली शहर क्षेत्र के पक्का घाट पर एक नाबालिग लड़की उम्र लगभग 14 वर्षीय ने गंगा नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी करने पर पता चला कि थाना कोतवाली कटरा अंतर्गत नटवा चौकी क्षेत्र फारूखी नगर के रहने वाले एजाज पुत्र स्व0 मतिउल्ला के द्वारा थाना कोतवाली शहर में लिखित तहरीर देकर बताया गया कि उनकी लड़की चुनमुन पुत्री एजाज जो की अपने ननिहाल बाग घिसा सोभी, बागकुंजल गीरी में रह रही थी जो आज दिनांक 13 सितंबर 2023 को किसी बात से नाराज़ होकर पक्का घाट गई और गंगा नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली जिसकी सूचना मिलने पर तत्काल थाना कोतवाली शहर पुलिस के द्वारा मौके पर पहुंचकर गोताखोरों वह एनडीआरएफ टीम की मदद से युवती के शव की तलाश कराई गई लेकिन शव का कुछ पता नहीं चल पाया। समाचार लिखे जाने तक शव बरामद नहीं हो पाया है। कल सुबह से दोबारा शव को एनडीआरएफ की मदद से तलाश कराया जाएगा।