जब है नारी में शक्ति सारी तो फिर क्यों नारी को कहे बेचारी

सोनभद्र : अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर  पर आयप्पा इण्टर कालेज, सोनभद्र में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें आयप्पा इण्टर कालेज सोनभद्र के विद्यार्थिगण ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का आयोजन महिला कल्याण विभाग और पुलिस बिभाग जनपद सोनभद्र के तत्वाधान में किया गया। कार्यक्रम  कि अध्यक्षता कर रही क्षेत्राधिकार डॉक्टर चारू द्विवेदी के द्वारा बालिका सशक्तिकरण एवं स्वालम्बन विषय पर विस्तृत रुप से जागरुक करते हुये बताया गया कि बालिकायें सभी क्षेत्रों में अपने कैरियर के लिए प्रयास कर सकती है एवं सफल हो सकती है।

कार्यक्रम में उपस्थित महिला थाना प्रभारी सरोजमा सिंह द्वारा सरकार द्वारा संचालित हेल्पलाइन नंबर, गुड टच बैड टच के बारे में  तथा लघु फिल्म को दिखाकर, विस्तृत जानकारी दी गई, जिला समन्वक सीमा द्विवेदी द्वारा सरकार की संचालित योजना के बारे में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कॉविड-19, के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई, केंद्र प्रशासक दीपिका सिंह द्वारा, महिला उत्पीड़न घरेलू हिंसा, महिला शोषण, उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई, जिला समन्वयक साधना मिश्रा द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया, इस अवसर पर थाना प्रभारी ओबरा अविनाश सिंह, चौकी इंचार्ज ओबरा जितेन सिंह, महिला आरक्षी  सहित अन्य शिक्षक/ शिक्षिकायें आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़िए