बारिश न होने पर ग्रामीण महिलाओं ने डीहवार धाम पर जल चढ़ाकर किया पूजा अर्चना

सुरेन्द्र कुमार (गोविन्दपुर )सोनभद्र : दुद्धी तहसील अंतर्गत ग्राम मनबसा मे सैकड़ो की संख्या मे महिलाओं ने शुक्रवार को गाँव के डीहवार धाम पर जल चढ़ाकर् पूजा पाठ किये उनकी आस्था है डीहवारधाम पर जल चढ़ा ने से इन्द्र भगवान् प्रसन्न होगे और सुखे जमीन पर वर्षा होगी। हमारे गांव के रखवाले डीहवार बाबा जरूर हम सब की बिनती सुनेंगे और बारिश होगा गाँव की खेती की जो हरियाली थी वह खो चुकी है फसल सुख रहे है पुनः वही हरियाली आएगी गाँव की खुशी वापस लौटेगी ऐसा विश्वास जताया । मौकेपर उपस्थित गाँव के बैगा डीहवार जीतलाल, धर्माचार्य हिरा सिंह मरकाम,युवा समाजसेवी गुलशन कुमार व कई ग्रामीण उपस्थित रहे।

ये भी पढ़िए