
(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र। कोतवाली क्षेत्र के अमवार गांव में अपने ससुराल आए कुदरी निवासी एक युवक छत के सीढ़ी से उतरते समय पैर फिसलने से गिर गया। जिससे उसको गंभीर चोटें आई , ससुराल वालों ने आनन फानन में युवक को दुद्धी सीएचसी भर्ती कराया जहाँ से प्राथमिक उपचार कर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया|जानकारी के अनुसार 23 वर्षीय अजय कुमार पुत्र विंध्याचल निवासी कुदरी अपने ससुराल अमवार गांव में बीते 18 अगस्त को आया हुआ था| आज बुधवार को सुबह 9 बजे ससुराल के छत पर गया था , कि छत से नीचे उतरने के दौरान गिर गया। आनन फानन में परिजनों ने इलाज हेतु दुद्धी सीएचसी लाया जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है|