
(नसीम सिद्दीकी) कोन/सोनभद्र। सोनभद्र पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों व पशु तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सीओ ओबरा के नेतृत्व में शनिवार को कोन पुलिस गश्त पर थी। मुखबिर से सूचना मिली कि पशु तस्करों द्वारा भारी संख्या में पशुओं को एकत्रित कर भोर में खेमपुर के जंगली रास्ते से झारखंड ले जाने की फिराक में है। मुखबिर की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स मौके पर पहुंचकर खेमपुर जंगल के रास्ते पशुओं को लेकर झारखंड की ओर जा रहा था कि घेराबंदी कर शनिवार की भोर में 16 मवेशियों समेत दो पशु तस्कर राजनाथ पासवान व दिनेश यादव दोनों निवासी ग्राम खेमपुर थाना कोन को गिरफ्तार कर गोवंश व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत न्यायालय भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक अमरजीत चौहान ने बताया कि मुखबिर सूचना मिलते ही घेराबंदी कर 16 मवेशियों समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। अंधेरे का फायदा उठाकर कर अन्य तीन पशु तस्कर फरार होने में कामयाब रहे। कोन पुलिस ने बताया पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोग इन गोवंश को एकत्रित कर रहे थे। आज ट्रक पर लादकर झारखण्ड के रास्ते वध के लिए बंगाल भेजा जा रहा था। पकड़ने वाले पुलिस टीम में उनि उमेश राय, हरिकृष्ण यादव, अशोक राय, हे. का. संजय चौहान रुपेश कुमार, पन्नालाल शामिल रहे।