(अजीत कुमार)

म्योरपुर-सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के बीजपुर-मुर्धवा मार्ग पर रासपहरी गांव के समीप शनिवार की शाम मोपेड से एक मवेशी आकर टकरा गया। मोपेड पर वृद्ध दंपती सवार थे।हादसे में पत्नी की सड़क पर गिरने से मौके पर ही मौत हो गई जबकि पति घायल हो गया जिसका इलाज सीएचसी म्योरपुर में चल रहा है।मिली जानकारी के अनुसार म्योरपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत रासपहरी गांव में रेनुकूट से आ रहे मोपेड सवार दंपती से एक मवेशी आकर टकरा गया।हादसे में युनुस कुरैशी (75) पुत्र स्व० युशुफ निवासी रेनुकूट तथा उनकी पत्नी रईशा बानो (65)घायल हो गए।सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने घायलों को सीएचसी म्योरपुर में भर्ती कराया जहां चिकित्सक डा० पल्लवी ने रईशा बानों को मृत लाया घोषित कर दिया। बताया गया कि बुजुर्ग दंपति मोपेड वाहन से रेनुकूट से बभनी जा रहे थे कि रासपहरी गांव में अचानक उनके वाहन से एक मवेशी आकर टकरा गया जिससे सड़क पर गिरने से वृद्ध महिला की मौके पर ही मौत हो गई। चिकित्सकों के मुताबिक महिला के सिर में गंभीर चोटें आई थीं।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु दुद्धी भेज दिया।
