निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया सम्मानित

सोनभद्र। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन पर 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता जागरूकता पखवाड़ा के तहत लेखन व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमे सोनभद्र जनपद के अलग अलग स्कूल के बच्चों ने लेखन व चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभाग किए गए थे जिसके तहत गुरुवार को जिला जज अशोक कुमार यादव के अध्यक्षता में न्यायालय परिसर के ए डी आर भवन के सामने निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता में फर्स्ट सेकेंड और थर्ड आए स्कूली बच्चों को प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एडीजे व सचिव जिला विधिक सेवा

प्राधिकरण एहसानउल्ला खा ने बताया की बच्चो के अंदर उनके मन में आज कल मोबाइल के प्रति रुझान बढ़ता जा रहा है ।बच्चो को लेखन के प्रति प्रेरित करने की जरूरत है। कार्यक्रम सम्मान वितरण कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नवीन पाठक और जिला प्रोबेशन अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा और जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद यादव , नगर पालिका अधिषाधी अधिकारी विजय कुमार यादव व चेयरमैन रूबी प्रसाद को जिला जज के द्वारा प्रशस्ति पत्र और पेड़ देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर प्रतियोगी बच्चे और उनके अध्यापक सहित कई पीलवी मौजूद रहे।अंत में जिला जज अशोक कुमार यादव के द्वारा बच्चो को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किए।

ये भी पढ़िए