
मीरजापुर : के जरूरतमंद दिव्यांगजनों को मिलेगी राहत, जीवन यापन होगा सुगम: अनुप्रिया पटेल मीरजापुर, 19 अक्टूबर केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्य मंत्री एवं स्थानीय लोकप्रिय सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल के विशेष प्रयास से एक बार फिर जनपद मीरजापुर में दिव्यांगजनों को नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे। इस बाबत योग्य जरूरतमंदों की पहचान हेतु विकास खंड वार विशेष कैम्प का आयोजन किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल के इस प्रयास से जनपद के दिव्यांगजनों को बड़ी राहत मिलेगी। केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जनपद में दिव्यांगजनों को नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरण हेतु पिछले एक साल से प्रयासरत थीं। श्रीमती पटेल ने इस बाबत पिछले साल 16 नवंबर 2022 को केंद्रीय समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ.वीरेंद्र कुमार को पत्र लिखकर जनपद में नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरण हेतु कैम्प के आयोजन का अनुरोध किया था। श्रीमती पटेल ने पत्र में उल्लेख किया था कि मीरजापुर काफी पिछड़ा जनपद है। यहां लोगों के आय के काफी कम स्रोत हैं, जिसकी वजह से दिव्यांगजनों के जीवन यापन में काफी दिक्कत आती है। जनपद के जरूरतमंद दिव्यांगजनों को नि:शुल्क सहायक उपकरण मिलने से उन्हें काफी राहत मिलेगी एवं उनका जीवन यापन सुगम हो जाएगा।
केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल के अनुरोध पर केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा मीरजापुर के दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों के नि:शुल्क वितरण हेतु परीक्षण शिविर के आयोजन हेतु 21 दिसंबर 2022 को भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) को निर्देशित किया गया। मीरजापुर में एडिप योजना के अंतर्गत दिव्यांगजनों को नि:शुल्क सहायक उपकरण प्रदान किए जाने हेतु पात्र दिव्यांगजनों के चयन के लिए विकास खंडवार परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। परीक्षण शिविर हेतु विकास खंड वार निम्नलिखित तिथियां निर्धारित की गई हैं। विकास खंड शिविर स्थल तिथि छानबे वि.ख. छानबे सभागार 7 नवंबर प्रात: 11 बजे से 4 बजे तक सीटी व नगर पालिका सदर-विखं सीटी सभागार 8 नवंबर कोन वि.ख. कोन सभागार 9 नवंबर मझवां एवं नगर पं. कछवां- वि.ख. मझवां सभागार 17 नवंबर पहाड़ी वि.ख. पहाड़ी सभागार 18 नवंबर सीखड़ वि.ख. सीखड़ सभागार 21 नवंबर नरायनपुर एवं न.पं.चुनार- वि.ख. नरायनपुर सभागार- 22 नवंबर जमालपुर एवं न.पं.अहरौरा- वि.ख. जमालपुर सभागार-23 नवंबर राजगढ़ वि.ख. राजगढ़ सभागार 25 नवंबर लालगंज वि.ख. लालगंज सभागार, 28 नवंबर हलिया , वि.ख. हलिया सभागार 29 नवंबर मड़िहान वि.ख. मड़िहान सभागार 30 नवंबर