बैर के पेड़ में महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत डूमरडीहा वार्ड नंबर 9 में एक 40 वर्षीय महिला
पम्पी देवी पत्नी मुन्ना मंडी के ठीक पीछे बैर के पेड़ में साड़ी फंदे सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया|सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया | पुलिस घटना के कारणो को पता लगाने में जुट गई है |
मृतिका के बच्चों ने बताया कि शनिवार की रात्रि लगभग 9:30 बजे घर के सामने लगे बैर के पेड़ में साड़ी के फंदे के सहारे उनकी माँ ने फांसी लगा लिया, जिसे देख आनन-फानन में बच्चों ने फंदे से उतारा और अस्पताल ले जाने हेतु ज्यों ही घर से निकले कुछ दूर पर उनकी माँ ने दम तोड़ दिया, जिसे बच्चो ने घर ले आये और लोगों को सूचना दी| सूचना पर पहुंचे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुभाष कुशवाहा ने कोतवाली दुद्धी को सूचना दिया, सूचना पाकर पहुंचे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नागेश कुमार रघुवंशी एसआई दिग्विजय सिंह के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले पंचनामा कर पीएम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेजवा दिया | पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। जानकारी के अनुसार मृतिका के दो बेटे व दो बेटियां हैं। जिनके सिर से मां का साया उठ गया।मृतिका के पति साइकिल बनाने का काम करते है |

ये भी पढ़िए