महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस

अनपरा : रेनुसागर चौकी क्षेत्र अंतर्गत अनपरा गांव की रहने वाली एक 32 वर्षीय महिला ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। जैसे ही परिजनों ने देखा पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मामला अनपरा गांव का है। जहां की रहने वाली उर्मिला पत्नी पवन चौधरी उम्र 32 वर्ष ने अपने घर में अंदर से दरवाजा बंद करके अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। जैसे ही परिजनों ने देखा तो कोहराम मच गया। वहीं परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया है। वहीं पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। वहीं चौकी प्रभारी संजय सिंह के द्वारा बताया गया की सूचना मिली थी कि अनपरा गांव में उर्मिला पत्नी पवन चौधरी उम्र 32 वर्ष ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है।

मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और इस घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही विधिक कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़िए