
(राहुल गुप्ता)नरायनपुर (मिर्जापुर)नरायनपुर बाजार रेलवे स्टेशन के पुरब जयरामपुर गांव के सामने डाउन लाइन पर शुक्रवार को लगभग एक बजे ट्रेन की चपेट मे आने से लगभग बीस वर्षीय किशोरी की दर्दनांक मौत हो गयी।
रेलवे के मेमो के आधार पर मौके पर पहुंची नरायनपुर पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये चुनार स्थित मोर्चरी हाउस को भेज दिया।चौकी इन्चार्ज नरायनपुर राकेश राय ने बताया कि शव का पहचान कराने का प्रयास किया गया लेकिन पहचान नहीं हो पायी।मृतका का चेहरा ट्रेन की चपेट मे आने से दुर्घटना ग्रस्त हो गया है।मृतका सफेद कूर्ती व सफेद लैंगीज ,काला चप्पल तथा दोनो हाथ मे लाल धागा (रक्षा)पहन रखी है