
नरायनपुर मीरजापुर। नरायनपुर चौकी क्षेत्र अन्तर्गत मीरजापुर वाराणसी मार्ग पर राघव हास्पीटल के सामने अज्ञात वाहन की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई । महिला का पति बाल बाल बचा और गोद में बैठी तीन वर्षीय बालिका घायल हो गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुराधा विश्वकर्मा पत्नी सुनील विश्वकर्मा निवासी चौकाघाट वाराणसी किसी स्वयं सहायता समूह के मीटिंग से अपने पति के साथ रात दस बजे कटका अपने मायके के घर आ रही थी । नरायनपुर राघव हास्पीटल के सामने सड़क पर बने गड्ढे में बाइक फंस गई और पीछे से आ रही अज्ञात वाहन महिला को कुचलते हुए फरार हो गया। मृतका की शादी तीन वर्ष पहले ही हो गई थी। मृतका के पिता मंगला विश्वकर्मा की एक वर्ष पहले ही मौत हो गई थी। अकेली पुत्री होने के कारण मृतका अपने पति के साथ अधिकांशतः मायके में रहती थी। मौत की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। चौकी प्रभारी राकेश राय ने मौके पर पहुंच कर शव का पंचनामा भरकर शव को चुनार स्थिति मोर्चरी हाउस भेज दिया।