ज़हरीले जंतु के काटने से महिला की हुई मौत

अजीत कुमार (संवाददाता)

म्योरपुर-सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के आरंगपानी ग्राम पंचायत में सोमवार को ज़हरीले जीव के काटने से एक अधेड़ महिला की मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु दुद्धी भेज दिया गया।मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम आरंगपानी निवासी सुकवारो (55) पत्नी हरिकिशुन खरवार को मक्के के खेत में किसी ज़हरीले जंतु ने पैर में काट लिया जिससे महिला की मौके पर ही बेहोश हो गई।कुछ देर बाद महिला के परिजन उसे ढूंढते हुए खेत पर पहुंचे तो उक्त महिला बेहोश मिली।परिजन उसे घर ले आए और एम्बुलेंस की सहायता से सीएचसी म्योरपुर में दिखाया जहां प्राथमिक जांच के बाद चिकित्सक डा० राजन सिंह पटेल ने महिला को मृत लाया घोषित कर दिया।मेमो के माध्यम से सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक पूछताछ के बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु दुद्धी भेज दिया। बताया गया कि सोमवार की शाम को किसी जंगली बिल्ली ने महिला के घर के पास से मुर्गे को पकड़ लिया था।यह देख मृतका मुर्गे को बचाने के लिए बिल्ली के पीछे-पीछे मक्के के खेत में चली गई जहां उसे किसी ज़हरीले जंतु ने उसके पैर में काट लिया जिससे उसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़िए