महिलाएं अत्याचारियों से मुकाबला करें

(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र । गोंडवाना भवन में आज समाजवादी पार्टी के महिला सभा की बैठक सम्पन्न हुआ। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में लोकसभा प्रभारी महिला सभा सोनभद्र रीता वर्मा व विशिष्ट अतिथि समाजवादी पार्टी महिला सभा जिलाध्यक्ष सोनभद्र गीता गौर जी उपस्थित रहीं। बैठक मे महिलाओं को जागरूक किया गया व महिलाओं के ऊपर हो रहे अत्याचार पर विरोध जताया गया। उन्होंने कहा की अत्याचारी व्यक्तियों से मुकाबला करें ऐसे तत्वों से किसी भी स्तर से डरने और चुप रहने की जरूरत नहीं है महिलाएं अब जागरुक हो चुकी हैं अपनी समस्याओं के लिए स्वयं लड सकते हैं। बैठक मे मुख्य रूप से शीला मरावी, आभा देवी, कौशल्या देवी आशा रावत, सरोजा देवी इत्यादि महिलाएँ व गार्जियन स्वरूप प्रेमसागर पांडेय, परमेश्वर यादव पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सपा अवधनारायन यादव जी उपस्थित रहे |

ये भी पढ़िए