
सोनभद्र : युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा जनपदीय पुलिस विभाग के साथ स्टूडेंट पुलिस एक्सप्रिएन्शल लर्निंग प्रोग्राम चलाये जाने के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) सोनभद्र श्री कालू सिंह के नेतृत्व में स्टूडेंट पुलिस एक्सप्रिएन्शल लर्निंग प्रोग्राम के सम्बन्ध पुलिस लाइन चुर्क में कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें थानों के उपनिरीक्षकगण व थानों से चयनित स्टूडेन्ट द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सर्वप्रथम थानों से आये स्टूडेन्ट को पुलिस का परिचय देते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि पुलिस एक अनुशासित बल है तथा इसकी कार्यप्रणाली अन्य विभागों से अलग है । पुलिस का कार्य जनता की सुरक्षा करना एवं समाज में शान्ति बनायें रखना है । अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला बीट, एफआईआर, विभिन्न धाराओं, यातायात नियम, संज्ञेय/असंज्ञेय अपराध आदि के बारे में विस्तृत ब्याख्यान करते हुए जानकारी प्रदान की गयी । इस मौके पर क्षेत्राधिकारी पिपरी श्री आशीष मिश्रा सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।