ग्राम स्वराज्य समिति चंदौली व कैलाश सत्यार्थी फाऊंडेशन के तत्वाधान में नौगढ़ क्षेत्र के देवखत ग्राम पंचायत में विश्व मानव तस्करी विरोध दिवस मनाया गया


(मदन मोहन) नौगढ़ चंदौली : विश्व मानव तस्करी विरोध दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 175 महिला पुरुष बच्चे किशोरी शामिल हुए तथा थाना प्रभारी निरीक्षक नौगढ़ के प्रतिनिधित्व करते हुए रामधनी सिंह व आरक्षी ममता यादव ,आजिविका मिशन से विवेक सिन्हा शामिल हुए। साथ ही कार्यक्रम का आयोजन व संचालन- ग्राम स्वराज समिति के कार्यकर्ता मदन मोहन के द्वारा किया गया और कार्यक्रम को गति देने में ग्राम प्रधान व विशिष्ट कार्यकर्ता उर्मिला का अथक प्रयास से यह कार्यक्रम संपन्न हुआ इस कार्यक्रम में गोष्ठी और रैली निकाली गई गोष्ठी में सुमन देवी ने बाल विवाह के मुद्दों पर काफी चर्चा की तथा सभी लोगों ने शपथ ली कि हम अपने गाँव में बाल विवाह, बाल मजदूरी,यौन उत्पीड़न, मानव तस्करी नहीं हो ने देंगे।उन्होंने कहा कि बाल विवाह से लड़की व उनकी संतानों में बुद्धि विवेक की कमी होती है तथा आधारित गीत गा कर संवेदना व्यक्त की
लक्षमीना भी गीत गाकर बाल मजदूरी पर प्रकाश डाली कार्यकर्ता ने मानव तस्करी को रोकने व उसके प्रति सजग रहने,व इसके कई प्रकार भी है इसके बाद गोष्ठी रैली में तब्दील हुई रैली में बाल विवाह बंद करो बाल मजदूरी बंद करो बाल तस्करी व यौन उत्पीड़न पर रोक लगाओ इत्यादि नारों के साथ रैली गांव का भ्रमण करते हुए मूल स्थान पर पहुंची उर्मिला उषा लक्ष्मीना सावित्री शारदा दासी दुलारी हीरावती लीलावती सुषमा रीता कुसुम सुमन चांदनी फुलवंती इत्यादि तमाम महिलाएं व पुरुष शामिल हुए

ये भी पढ़िए