विराट कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवानों ने दिखाया दम

शशिचौबे (सोनभद्र) डाला नगर में विराट दंगल में कई जिलों के पहलवानों ने अपना दम दिखाया जिसमें चंदौली के पहलवान का दबदबा पूरे प्रतियोगिता के दौरान बना रहा इस दौरान अन्य जिलों के पहलवानों में भी जबरदस्त टक्कर दिया डाला नगर पंचायत क्षेत्र मे पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत नई बस्ती में विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन पूर्व पहलवान वंश बहादुर के नेतृत्व में आयोजित किया गया था जहां पर कई जिलों के पहलवानों ने अपना-अपना दम दिखाया गया जिसमें चंदौली के पहलवानों का जबजस्त कुश्ती देखकर दर्शकों को तालिया बजती रही। से प्रतियोगिता में कुछ कुश्ती के पहलवानों की बात करें तो अंकुश हनुमान नगर चंदौली ने सूरज भारती डाला को हराया, दिलीप हाजीपुर मिर्जापुर ने सुरेश चंदौली को हराया । नितेश सोनभद्र ने रोहित पाठक को हराया, सुनील चकिया चंदौली को चंदन चंदौली के पहलवान ने हराया। अन्य पहलवानों में संदीप, लवकुश, राजा ,सियाराम, रणवीर यादव, सत्येंद्र, राजेश ,शैलेंद्र ,विशाल ,अभय ,अभिषेक, प्रिंस ,तौसीफ, शिवम तिवारी आदि पहलवानो ने विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में अपना अपना दम दिखाया गया वही कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुभाष पाल ने किया वहीं निर्णायक की भूमिका में डाला के पहलवान मेवा लाल रहे कुश्ती में विजयी पहलवानों को नगद राशि देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर नगर के सहनवाज , भैरव बाबा, अचलेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी पंडित ओमप्रकाश तिवारी ,नगर पंचायत सभासद अवनीश पांडे ,अंशु पटेल,सुरेश गिरी,राकेश जायसवाल आदि नगर के लोग रहे।

ये भी पढ़िए