दंगल में पहलवानों ने दिखाया दम

अजीत कुमार (संवाददाता)

म्योरपुर-सोनभद्र। सोमवार को स्थानीय खेल मैदान पर नागपंचमी के अवसर पर विशाल कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस कुश्ती प्रतियोगिता में पंजाब, बिहार, अयोध्या, प्रयागराज,बनारस, मिर्जापुर, जौनपुर, गोरखपुर हरियाणा, दिल्ली तथा सोनभद्र के पुरुष व महिला पहलवानों ने प्रतिभाग किया। नेहरू, बाबा बजरंगी दास, कालू,राम सिंह, काला चीता, मनोज, रूबी, अनीता, सीमा, पूजा आदि पहलवानों ने अखाड़े में अपना दमखम दिखाया।इस अवसर पर अखाड़े के आसपास हजारों की भीड़ कुश्ती का आनंद लेते रही।भीड़ ज्यादा होने के कारण सैंकड़ों लोग घर की छतों से भी कुश्ती का आनंद लेते रहे।पहलवानों पर पांच हजार से लेकर इक्कावन हजार रूपए तक की इनाम राशि रखी गई।

अयोध्या के पहलवान बाबा बजरंगी ने अपने दांव से कई पहलवानों को चित कर दर्शकों की वाहवाही लुटी।इससे पूर्व दंगल प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख मानसिंह गोड़ ने फीता काट कर किया।इसके बाद उन्होंने पहलवानों से परिचय प्राप्त किया।इस दौरान गौरीशंकर सिंह,ग्राम प्रधान संगीता जायसवाल,प्रधान प्रतिनिधि गणेश जायसवाल, प्रेमचंद यादव,दीपक अग्रहरि, अमरकेश सिंह, सुधीर कुमार, जितेंद्र गुप्ता सहित हजारों लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़िए