इन बच्चों को प्रतिमाह 2500 रु देगी योगी सरकार जानें योजना के बारे में

सोनभद्र : जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री सुधांसु शेखर शर्मा ने अवगत कराया है कि जनपद में ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता या उनके माता या पिता किसी एक की मृत्यु 01 मार्च 2020 के बाद हो गई है और उनके बच्चों कि उम्र 18 वर्ष से कम है, तो ऐसे परिवारों के दो बच्चों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के अंतर्गत 2500 रूपये प्रतिमाह दिये जाने का प्राविधान किया गया है। उन्होंने जनपद के नागरिकों से अपील किया है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस योजना के प्रति जागरूक किया किया जाये, जिससे उनको लाभ दिलाया जा सके। उन्होंने बताया कि ऐसे पात्र परिवार मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत फार्म भरकर कार्यालय जिला बाल संरक्षण इकाई कमरा नम्बर 53 विकास भवन लोढी सोनभद्र में जमा कराते हुए इसका लाभ उठा सकते हैं।

ये भी पढ़िए