
अनपरा, सोनभद्र : खुदकुसी के लिए हाईटेंशन टावर पर चढ़ा सिरफिरा युवक घर के आंतरिक कलह को ले आत्महत्या के इरादे से एक युवक हाई टेंशन तार के टावर पर शनिवार को चढ़ गया। घंटों हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ।
टावर पर युवक का हाईवोल्टेज ड्रामा देख मौके पर जुटी भीड़ लोगो ने युवक को निचे उतारने का किया प्रयास किसी बात पर परिजनो से नाराज होकर टावर पर चढ़ा युवक मामला गंभीर देख मौके पर डायल 112 पुलिस पहुंची तैनात पुलिसकर्मी अभिषेक चौबे द्वारा युवक को समझाने बुझाने का किया गया प्रयास घंटो मान मनौवल के बाद टावर से नीचे उतरा युवक अरविंद यादव(33) पुत्र सीताराम यादव को सुरक्षित देख पुलिस, परिजन समेत मौजूद लोगों ने ली राहत भरी सांस