दलित विवाहिता से युवक ने किया दुष्कर्म ,मामला दर्ज

(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र। विंढमगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की विवाहिता ने कोतवाली क्षेत्र के खजूरी निवासी एक युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है । पीड़िता की तहरीर पर पुलिसने मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को न्यायालय चालान कर दिया|
प्रभारी निरीक्षक नागेश कुमार रघुवंशी ने बताया कि पीड़िता के तहरीर पर आरोपी युवक सुशील कुमार पुत्र कलिका प्रसाद निवासी खजूरी के खिलाफ आज मु0अ0सं0 138/23 धारा 376,506 भादवि व 66डी सूचना प्रोद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008 के तहत अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया गया | पीड़िता ने दिए तहरीर में बताया है कि करीब चार माह पूर्व वह दवा लेने वाराणसी गयी थी वाराणसी से वापस आते समय आरोपी सुशील कुमार उपरोक्त की मुलाकात बस में हुई बात-चीत के दौरान आरोपी द्वारा पीड़िता का मो0न0 लेने व दोनो के मध्य मो0 से बात-चीत होने लगी|पीड़िता के साथ 13 जून 2023 को अमवार मोड़ कस्बा दुद्धी स्थित आरोपी के जीजा राम नरेश पुत्र स्व0 रामलगन निवासी देवरी थाना म्योरपुर द्वारा लिये गये किराये के कमरा मे ले जाकर दुष्कर्म किया | और फोटो खींचा और फोटो पीड़िता के देवर को भेज दिया गया|पीड़िता के तीन बच्चे है जिसका पति कनहर परियोजना में मजदूरी का कार्य करता है आरोपी विवाहित है जो रिफाईन तेल की कम्पनी जनपद चन्दौली में काम करता है|

ये भी पढ़िए