युवा समाज सेवी ने ग्राम पंचायत मे साफ़ सफाई को लेकर खंड विकास अधिकारी को लिखा पत्र

(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र । स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत गुलालझरिया निवासी युवा समाजसेवी अजय यादव ने खंड विकास अधिकारी नीरज तिवारी को पत्र देकर गांव में साफ सफाई किए जाने की मांग किया है। उन्होंने बताया की सरकार द्वारा हर ग्राम पंचायत मे दो से तीन सफाई कर्मी की तैनाती ग्राम पंचायत को साफ़ सुथरा और स्वच्छ रखने के लिए तैनात किया गया है परंतु सफाई कर्मी अपने जिम्मेदारी का बिल्कुल निर्वहन नहीं कर रहे हैं और पूरे दिन ग्राम सचिवालय मे बैठकर गप्पे मारते नजर आते हैं जबकि उनकी जिम्मेदारी है की ग्राम पंचायत मे साफ़ सफाई करे। उन्होंने बताया की ग्राम पंचायत गुलालझरिया मे कई ऐसे सड़क हैं जिससे होकर छोटे बच्चे स्कूल जाते हैं और पूरे सड़क किनारे जंगल रूपी घास जमकर सड़क को बाधित कर दिया है जिससे किसी जंगली जीव जंतु का डर और सड़क न दिखने से आए दिन दुर्घटना हो रहा है । दिए पत्र, मे बताया की सफाई कर्मी को आवश्यक निर्देश देकर उनके जिम्मेदारी को बताते हुए ग्राम पंचायत को साफ़ सुथरा और स्वच्छ रखे जाने की मांग किया है। उन्होंने कहा कि अगर गांव में सफाई नहीं हुई तो गांव के ग्रामीण आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। जिसकी जिम्मेदारी संबंधित विभाग के अधिकारियों की होगी।

ये भी पढ़िए