अजीत कुमार (संवाददाता)

म्योरपुर-सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के देवरी गांव में गुरुवार को करंट की चपेट में आ जाने से एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचानामा भरने के बाद पोस्टमार्टम हेतु दुद्धी भेज दिया।मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम को देवरी निवासी रमाशंकर (32) पुत्र स्व० इंद्रमणि अपने घर से पचास मीटर दूर स्थित अपने पाही पर गया था जहां जमीन पर गिरे केबल तार को उठाकर हटा रहा था कि अचानक करंट की चपेट में आ गया। वहीं पास में मौजूद लोगों ने युवक को करंट से छुड़ाकर तत्काल सीएचसी म्योरपुर में ले आए जहां चिकित्सक राजन सिंह पटेल ने जांच के बाद मृत लाया घोषित कर दिया। वहीं मेमो के माध्यम से सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक पूछताछ के बाद शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम हेतु दुद्धी भेज दिया। उधर युवक की मौत की खबर सुनते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। बताया गया कि मृतक के चार बच्चे हैं तथा वह मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण कर अपना जीवन यापन करता था।