
(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र। कोतवाली क्षेत्र के सरडीहा ग्राम पंचायत के बघमंदवा टोले में एक 22 वर्षीय युवक अनिल कुमार यादव पुत्र लालबिहारी यादव ने बुधवार की तड़के सुबह महुआ के पेड़ से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली , घटना स्थल की दूरी घर से 300 मीटर दूर बताया गया है| मृतक कर शाम से ही घर से निकला था जो पूरी रात नही आया | सुबह जब घरवालों ने खोजबीन शुरू की तो पास के महुआ के पेड़ से नायलोन के रस्सी के सहारे अनिल का शव लटकता देख अचंभित रह गए| मृतक की शादी दो वर्ष पहले क्षेत्र के लाम्बी गांव में हुई थी , जिसका 1 पुत्र है | इधर कुछ दिनों से उसकी पत्नी मायके गई थी जो जानकारी होते ही अपने ससुराल पहुँची | घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है परिजन दहाड़े मार कर रो रहे है ,सूचना पर पहुँची कोतवाली पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गई है |