
(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र । कस्बे स्थित राजकीय इंटर कॉलेज त्रिभुवन ग्राउंड में रविवार की सुबह क्रिकेट खेल रहा एक युवक करंट की चपेट में आने से झुलस गया । जानकारी के अनुसार दुद्धी नगर पंचायत के वार्ड नं – 1 निवासी 20 वर्षीय रजा रेहान खान पुत्र इमरान खान दुद्धी राजकीय इंटर कॉलेज त्रिभुवन स्थित खेल मैदान में अपने मित्रों के साथ क्रिकेट खेल रहा था कि अचानक गेंद लेने गया ऊक्त युवक करंट की चपेट में आकर झुलस गया । लोगों के द्वाराआनन फानन में इलाज हेतु दुद्धी सीएचसी में भर्ती कराया गया जहाँ इलाज चल रहा है |खतरे से बाहर बताया गया है