दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया युवक रिहंद डैम में डूबा, शव बरामद

अजीत कुमार (संवाददाता)

म्योरपुर-सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के पड़री ग्राम पंचायत में स्थित खंता पिकनिक स्पॉट पर सोमवार को अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया युवक नहाने के दौरान रिहंद डैम में डूब गया। सूचना पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की सहायता से युवक को ढूंढने में लगी हुई थी। युवक का शव काफी मशक्कत के बाद 16 घंटे बाद मंगलवार को मिला।मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम को राहुल कुमार खरवार(23)उर्फ मोनू पुत्र मुन्ना खरवार निवासी हाइटेक रेलवे क्रॉसिंग रेणुकूट थाना पिपरी, स्थाई पता ग्राम मटेहू थाना मरदह जिला गाजीपुर अपने दोस्तों के साथ खंता पिकनिक स्पॉट पर घूमने गया था।इस दौरान अपने दोस्तों के साथ नहाते वक्त उक्त युवक गहरे पानी में चला गया और डूब गया।घटना के समय युवक को डूबता देख उसके दोस्त भाग खड़े हुए। घटना की सूचना म्योरपुर पुलिस को दी गई।थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और गोताखोरों के माध्यम से युवक को ढूंढने का प्रयास करने लगे लेकिन रात होने के कारण युवक की तलाश को रोकना पड़ा।अगली सुबह मंगलवार को रिहंद डैम में डूबे युवक की गोताखोरों की सहायता से फिर तलाश शुरू की गई जहां 16 घंटे बाद युवक का शव पानी में उतराया मिला।घटना की सूचना मृतक के परिजनों को रात में ही दे दी गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम हेतु दुद्धी भेज दिया। बताया गया कि उक्त युवक एक निजी कंपनी में काम करता था तथा हाइटेक रेलवे क्रॉसिंग के पास किराये के मकान में रहता था।

ये भी पढ़िए