
(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र। दुद्धी ब्लॉक के मनबसा निवासी युवक का सोमवार को नावापारा ,आरँग कालोनी
उड़ीसा में एक स्थान पर रेलवे पटरी किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में पोल से गमछे से लटक कर फांसी लगा ली ,जिससे उसके प्राण पखेरू उड़ गए ,आज बुधवार को निजी वाहन से मृतक का शव पैतृक गांव मनबसा आया तो गांव सहित परिजनों में कोहराम मच गया|घटना की सूचना यहां स्थानीय कोतवाली पुलिस को दे दी गयी|
मनबसा निवासी 40 वर्षीय धर्मजीत पुत्र रामकिशुन पिछले कई सालों से उड़ीसा में सिविल वर्क में सुपरवाइजर का काम करता था कि अचानक सोमवार को नवापारा ,आरंग कालोनी ,उड़ीसा में रेलवे पटरी किनारे पोल से गमछे के सहारे संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता उसका शव मिला|साथी मजदूरों ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी तब से परिजन रो बिलख रहे थे कि आज बुधवार को मृतक का शव निजी वाहन से घर पहुँचा|उधर शव घर पहुँचते ही परिजनों में कोहराम मच गय| दोपहर बाद मृतक का दाह संस्कार कर दिया गया|