जबी खान टाउन क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष बने अंकुर बच्चन सचिन बने

(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र। स्थानीय टाउन क्रिकेट क्लब मैदान पर टाउन क्रिकेट क्लब कमेटी और खिलाड़ियों की बैठक आहूत की गई। बैठक में कमेटी और खिलाड़ी सदस्य भाग लिए। बैठक आज रविवार को टाउन क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष पद के चुनाव में जबी खान को सर्वसम्मति से टाउन क्रिकेट क्लब काअध्यक्ष चुना गया वही अंकुर बच्चन को कमेटी का सचिव चुना गया। नई कमेटी के चयन से कमेटी और खिलाड़ियों में काफी खुशी देखी गई। टाउन क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष जबी खान ने कमेटी और खिलाड़ियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने बताया कि क्रिकेट खेल को और भी सुंदर आकर्षक ढंग से कराए जाने की संभावना व्यक्त किया। सूत्रों की माने तो इस बार होने वाले इनामी क्रिकेट प्रतियोगिता में इनाम की धनराशि में वृद्धि होने की संभावना व्यक्त किया जा रहा है। बैठक में सुनील जायसवाल सलीम खान शमीम अंसारी अनिल जायसवाल महेंद्र जायसवाल आकाश जायसवाल अनुराग चौरसिया महबूब खान आनंद चौरसिया गौस मोहम्मद खान नीरज जायसवाल कप्तान रजत राज के अलावा काफी संख्या में कमेटी और खिलाड़ी मौजूद रहे।

ये भी पढ़िए